छिंदवाड़ा - नागपुर गेज कन्वर्जन का काम पूरा होने के बाद अब सभी छिंदवाड़ा नैनपुर गेज कन्वर्जन का काम पूरा होने का इंतजार है । छिंदवाड़ा से नैनपुर तक 4 चरणों में इसका काम किया जा रहा है। पहले चरण में छिंदवाड़ा से चौरई तक की कुल 35 किलोमीटर काम होना है। जिसमें अच्छी बात यह है, कि अब तक कुल 12 किलोमीटर की ट्रेन लिंकिंग यानी पटरी बिछाने का काम हो गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो पहले चरण यानी छिंदवाड़ा से चौरई तक ट्रैकिंग होने के साथ यह काम दिसंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा।