दुर्गा उत्सव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है ,इसके तहत 6 फीट से ज्यादा बड़ी मूर्तियों की स्थापना नहीं की जाएगी। इसके साथ में रात्रि को 8 बजे के बाद दुकानें बंद रखी जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन में 6 फीट से बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जाएगी। इसके साथ में विसर्जन के समय 10 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा कोई नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी । वहीं सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शासन ने आदेश जारी करते हुए 100 से कम व्यक्तियों को शामिल करके ही आयोजन किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली जाएगी।