मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर से जितेंद्र कुसवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें हैं, कि वो नेत्रहीन है और उनके राशन में पहले चावल,दाल ,नमक,चीनी दिया जाता था, और इस बार केवल गेहूं मिला है, वो चाहतें हैं की उनको गेहूं के साथ साथ दाल, चावल, चीनी भी मिले उनकी इस समस्या का वो समाधान चाहतें और कहतें हैं, कि मुझे समय पर राशन नहीं मिल प् रहा है