उत्तराखंड राज्य से जजमान छट्टी कक्षा का छात्र है, वो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कहानी सुनना चाहते है। कहानी का शिर्षक है,( सुख और दुःख ) एक आयुस नाम का लड़का था जो अपने परिवार के साथ रहता था।उसकी माँ हमेशा उसे सिखाती समझती थीं, कि अच्छे से दिल लगा कर पढ़ो और बड़े बन जाओ पर उसे अपनी माँ कि कोई बात नहीं भाती थी। इसलिए हमे अपने बड़ो की बात माननी चाहिए और मेहनत का फल मीठा ही होता है।