मधय प्रदेश के जिला ग्वालियर से रानी पटेल मोबाइल वाणी के मध्यमम से यह कहना चाहते है की मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम के किरदार इंस्पेक्टर मधु से ये बहुत प्रभावित हुई है इनका मानना है की हमारे देश मे जो लोग बड़े पद पर बैठे है उन्हें इससे वह सिख ले सकते है और उन पदो पर रह कर भी आप अपने देश और महिलाओ के हित के लिए अच्छे कार्य कर सकते है। जो झूठ की आड़ मे कार्य करते वो सच्चे नागरिक नहीं कहलाते है