आज हम अपनी आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहे हैं। लेकिन, 15 अगस्त को हम अकेले ही अपना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाते, बल्कि पांच और देश भी आज ही के दिन अपनी आजादी की सालगिरह मनाते हैं।भारत के साथ दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।15 अगस्त, 1945 को दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने जापान से आजादी हासिल की थी। 15 अगस्त को ही बहरीन को आजादी मिली थी। 15 अगस्त, 1971 को बहरीन ने ब्रिटेन के कब्जे से मुक्त हुआ था. बहरीन और ब्रिटेन के बीच 15 अगस्त को ही एक संधि हुई थी, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन के साथ अपने संबंध रखे।लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त, 1866 को जर्मनी से आजादी हासिल की थी। 1940 से यह देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मना रहा है। यह देश दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। आज ही के दिन कॉन्गो भी आजाद हुआ था। 15 अगस्त, 1960 को अफ्रीका का यह देश फ्रांस के चंगुल से आजाद हुआ था। दोस्तों ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहे आप हमारे मोबाइल वाणी एप्प से और साझा करें अपने अनुभव और विचार भी अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर यह खबर अच्छी लगी तो लाईक का बटन दबायें।