दिल्ली की सबसे लंबे समय तक सीएम रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर 3.55 बजे एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।81 वर्षीय शीला दीक्षित लंबे समय से हृदय से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर छा गई। शाम 6 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए उनके निजामुद्दीन स्थित आवास लाया गया।पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तक श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से रविवार सुबह 11.30 बजे कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना किया जाएगा। यहाँ 12.15 बजे से 1.30 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा,जहाँ 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।शीला दीक्षित के निधन के बाद करगिल शहीदों की याद में होने वाला कार्यक्रम एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।