राजस्थान के सीताराम झा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि कहानी में चित्रकार बहुत अच्छा चित्र बनता है और उस पर एक एक नोट भी डाल देता है की चित्र पर कुछ कमी हो तो बताये । इस कहानी के माध्यम से हमें यह सीख लेना चाहिए की किसी भी चीज बहुत सुन्दर होते हुए भी कमी निकालने वालों को कमी नहीं है और ऐसा व्यक्ति कभी खुश नहीं रहता है। इस लिए किसी की कमी निकालने से अच्छा है की उसमे सुधार किया जाये।