झारखंड राज्य से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पानी पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे उनका कहना है कि सूरज पूरब से निकलता है और सूरज का रंग लाल होता है।पूरब चार दिशाओं में सिमित है तथा सूरज से हवाएं आती है.यही हवाएं पानी लाकर बताती है पानी कितना उपयोगी है,पानी के बिना जीवन संभव नहीं है।
