झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से शीर्षक जल ही जीवन है पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है की जल ही जीवन है,जल से हुआ सृष्टि का उद्भव जल ही प्रलय घन है,जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है।