श्रोताओं ,राज्य में वर्तमान समय में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिससे वह कई संगीन अपराधों में शामिल होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। आज हर गली नुक्कड़ में नशे की दुकान सजती है जो युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है।नशे क आदि इंसान नशे की तलब को छोड़ नहीं पाता और नशा ही उसे नाश की ओर बढाती है। दोस्तों, हम आपसे जानना चाहते हैं कि वो कौन से कारण है जिससे युवाओं में नशाखोरी के प्रचलन बढ़ता जा रहा है ? बढ़ती तंबाकू ,अल्कोहल व अन्य प्रकार के नशे के सेवन से युवाओ में किस प्रकार की गंभीर बीमारिया हो रही है जो उनके स्वास्थ्य और उनके परिवार को प्रभावित कर रही है ?युवाओं में बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए सरकार को और प्रशासन द्वारा किस प्रकर के कठोर कदम उठाने की जरुरत है ? सामाजिक संगठनों द्वारा नशे से हो होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए किस तरह के प्रयास किये जाने चाहिए ? श्रोताओ आपसे हम यह जानना चाहेंगे की क्या आपके परिवार ,दोस्तों या रिश्तेरदारो में किसी को नशे की लत हुई है और उसको छुड़ाने के लिए आपके द्वारा या समाज के लोगो ने किस प्रकार के प्रयास किये गए ?दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800438555 ,08800984861,08800097458 पर।