झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से माँ पर आधारित गाना प्रस्तुत कर रही है जिसमें गाना के माध्यम से कहती है कि प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,तेरी आंचल की ठंडी हवा चाहिए।माँ ही वह होती है जो लोरी गा के सुलाती है तथा सुबह होते ही सुबह माँ जगाती भी है।