राज्य मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से रानी पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से तेज धूप से कौआ प्यासा, पानी की थी कहीं न आशा कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें कविता के माध्यम से कहना चाहती है कि इंसान को मेहनत करना चाहिए। अगर किसी को कभी कुछ काम में रास्ता नहीं दिखता है तो हमें उसके लिए सुझाव सोचना चाहिए।क्योकि अगर किसी के मन में विश्वास है तो वह जरूर कामयाब होगा