राज्य मध्यप्रदेश के रीवा जिला से शिव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पृथ्वी का जलस्तर धीरे धीरे घटता जा रहा है।इसलिए जल को आहिस्ता आहिस्ता खर्च करे, जिससे आनेवाली पीढ़ी को पानी की कमी ना हो।लोग जल संरक्षण के उपाय कर सकते है जैसे छोटे छोटे गड्ढे बनाकर अपने आस पास जो फालतू पानी नहाकर या इत्यादि कामों को कर नालियों के माध्यम से बहा देते है उसे उन गड्ढो में नाली के माध्यम से जमा कर सकते। पानी को व्यर्थ खर्च नहीं करना चाहिए । ऐसा करने से पानी फिल्ट्रेट होता रहेगा,पानी की रीसाइक्लिंग भी होती रहेगी और हमारी बग़िया भी लहलहाती रहेगी।क्योंकि जल ही जीवन है,जल के बिना कल संभव नहीं है।