राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से शिव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है बच्चों को स्कूलों में नए सत्र में जाते ही उत्साह और उमंग भी होता है. वही इस समय चिंता होती है क्योकि नए सत्र में जाने के बाद किताब,फ़ीस सभी देना होता है।जब नए सत्र की शुरुआत होती है तो पैसो की भी तंगी हो जाती है वही कई बार बैंको में ज्यादा पैसे नहीं आने से भी फ़ीस अभिभावक नहीं भर पाते है।वही अभिभावक को बच्चे पर ध्यान देने की जरुरत है,उन्हें सही से पढ़ाना चाहिए तथा उनके साथ रहना चाहिए।वही अभिभावक को बच्चो की राय भी लेनी चाहिए की वह किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है।अभिभावक को अपने बच्चों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करना चाहिए।