राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से शिव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से किसानो को कम्पोस्ट खाद बनाने की जानकारी दे रहे है।इसे बनाने के लिए सबसे पहले 15- 20 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा बना लेना होगा ,उसके बाद चारो तरफ उसमे रेत बिछा देना होगा उसके बाद फिर ईट बिछा दे,फिर उसमे कचरा और पत्ते डाल दीजिये। उसके बाद गोबर और केचुआ डाल दीजिये फिर उसे पत्तो से ढँक दीजिये।बस एक महा बाद यह कम्पोस्ट खाद तैयार हो जायेगा।बीच-बीच में इसे उलटते -पलटते रहिये।इस खाद का प्रयोग कर किसान अच्छी फसल पा सकते है, और उन्हें रासायनिक खाद भी खरीदना नहीं पड़ेगा।