राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से शिव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब गर्मियों का सीजन चल रहा है।अब सारे अनाज काट लिए गए है,तो अनाज को रखने के लिए व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए जिससे अनाज सुरक्षित बचा रह सके।अनाज में नीम की पत्ती या प्याज की पत्ती डाल कर रख सकते है। इतना ही नहीं अनाज की गोली का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपका अनाज बचा रह जाए,सड़े-गले नहीं और वर्ष भर आप उसका इस्तेमाल कर सके।अनाज उगाना जितना मुश्किल है उसे सुरक्षित रखना भी उतना ही मुश्किल भरा काम है।अगर एक उत्पादक अनाज को बचा लेता है तो वह सौ उत्पादक के बराबर कार्य करता है।