राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से मुन्ना प्रसाद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्तमान शिक्षा पर कहते है कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को बच्चो के अच्छी तरह से पढ़ाना चाहिए। शिक्षकगण स्कूलों में पढ़ाते नहीं है वे सोचते है की हमें तो सरकारी नौकरी मिल गयी है बस।उनका ध्यान बच्चो पर नहीं रहता है कि बच्चे क्या पढ़ रहे है ,स्कुल आते है बस ड्यूटी निभा कर समय बिताकर चले जाते है।साथ ही विद्यार्थियों को भी सिर्फ स्कुल के भरोसे नहीं रहना है स्कुल में शिक्षक जो पढाते है वहां तो अध्ययन करना ही है इसके साथ ही घर पर भी आकर विद्यार्थी उसका अभ्यास करें।