भारत एक विकासशील देश है,लेकिन इस विकास का लाभ देश के युवाओं को नहीं मिल रहा है, और देश में आज भी बेरोजगारी की गंभीर समस्या बनी हुई हैं।वर्तमान में राज्य में रोजगार के अनेक साधन होते हुए भी,युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहे है।दोस्तों, हम आप से जानना चाहते हैं कि आपके राज्य में रोजगार के क्या -क्या साधन है और वे साधन युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में किस तरह से सहायक साबित हो रहे है? कई बार युवा रोजगार की तलाश में दूसरे शहरो ,राज्यों और विदेशों में पलायन करते है।क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने रोजगार के लिए दूसरे राज्य में पलायन किया है ?एक अनजान शहर ,राज्य या विदेश में आपको या उन्हें रोजगार ढूंढने में किस तरह परेशानियां उठानी पड़ती है ? साथ ही आपका इस पर क्या अनुभव रहा है।दोस्तों ,आपके अनुसार बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार को कौन-कौन से उपाय करने चाहिए जिससे देश में लोगों के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके?