मध्य प्रदेश के जिला रीवा जिले से शत्रुधन विश्वकर्मा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिन विद्यार्थियों ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न की है वे अच्छे अंक लाकर ,अपनी विद्धवता और अपने वयक्तित्व से अपने आप को ,अपने परिवार को,अपने माता-पिता,समाज,शिक्षक एवं विद्यालय जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण की उन सबक नाम रौशन करेंगे जिससे इन सबके मन प्रफुल्लित रहेंगे।साथ ही उन सभी ब्लाइंड भाइयों से अनुरोध है जिन्होंने अभी बारहवीं की परीक्षा पास कि है वे लक्ष्य बनाकर चले जिससे उन्होंने ने जो सोच कर रखा है वह कार्य सरलता पूर्वक हो सके।