मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला से दिनकर पातुलकर ने बताया कि रामाकोना क्षेत्र में विगत कई महीनों से अवैध उत्खनन होते आ रहा था। रात के समय जे.सी.बी. एवं दिन के समय दर्जनों के डम्पफर शिवा कार्पोरेशन के माध्यम से अवैध उत्खनन चल रहा था। इस सम्बन्ध में मोबाईल वाणी न्यूज़ क्लब छिंदवाड़ा ने लगातार एक महीने तक अभियान चलाया। जिसका असर ये हुआ कि स्थानीय लोग जागरूक हुए और लोगों ने एसडीएम् ,बी.एन.सिंह .को एक ज्ञापन सौपा और इसका असर यह हुआ कि अब रामाकोना क्षेत्र में अवैध उत्खनन बंद हो गया है.