मौसम का बदलना आम बात है हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी ठण्ड ने दस्तक दी है और लोगो के के लिए यह दस्तक काफी भारी साबित हो रही है ।दोस्तों हर साल की भांति इस साल भी ठंड का कहर लगातार जारी है जिससे काफी नुकसान हो रहे है।इस भीषण ठण्ड के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जाने गवाई है एवं रोज़ मर्रा की जिंदगी में भी उन्हें काफी परेशानिया उठानी पड़ रही है।ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत सरकार की सहायता की होती है जिससे पीड़ित एवं जरुरत मंद को मदद मिल सके।