मध्य प्रदेश के जिला सतना से राजेश कुमार द्विवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आप अपने आस -पास रह रहे बेटियों को ज्यादा पढ़ाये।क्योंकि अगर पढ़ी लिखी होगी माता तो होगी घर की भाग्यविधाता। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,बेटियों का साथ सबका विकास इस स्लोगन को चरितार्थ करने की जरुरत है। बेटी और बेटियों में अंतर ना करे। देश में लिंगानुपात कम हो रहा है