मध्य प्रदेश के जिला सतना से राजेश दिवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हमारा देश स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढ़ा चूका है ,कही इसमें हम पीछे ना रह जाए।स्वच्छता के लिए आज जगह जगह मुहीम छिड़ी हुई है। एक शौचालय ही स्वच्छता नहीं है ,वरण नालियों को बनाना ,आस पास गंदगी का ना होने देना, साफ़ सफाई करना ,गाँव के अंदर किसी प्रकार की गन्दगी का ना रहने देना ,गावं पूरी तरह व्यवस्थित रहे एवं वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ रखना ही समग्र स्वच्छता है