मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी से मोहसिन परिहार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से सभी विद्यालयों में स्वयं सहायता समुह की और से मध्याहन भोजन योजना का वितरण कार्य किया जाता है।जिसमे पुरे सप्ताह के लिए प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार के भोजन बच्चों को दिया जाना है।मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में इसकी सूचि बनी रहती है।पर इस मेन्यू के अनुसार स्वयं सहायता समुह के माध्यम से किसी भी स्कुल में भोजन नहीं बनता है।दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800438555 पर।