मध्य-प्रदेश से असफाक खान ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इंसान को वोट सोच-समझ कर देना चाहिए।शासन कैसी होगी ,इसका निर्धारण हमारा वोट करता है। शिक्षित लोग अपने वोट का उपयोग सही तरीके से कर लेते हैं।पढ़े-लिखे लोगों को पता होता है कि कौन सी राजनितिक पार्टी को वोट दे कर सत्ता में लाना चाहिए।परन्तु कमजोर और गरीब वर्ग के लोग नहीं जानते कि किसे वोट देना चाहिए,ये लोग दूसरों के प्रलोभन और बहकावे में आ कर वोट देते हैं।लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है तथा शासन के अच्छे -बुरे कार्यों के विषय में भी जानकारी देनी चाहिए।जब लोग जागरूक रहेंगे तो अपने मताधिकार का उपयोग सही तरीके से कर पाएंगे।