मध्य-प्रदेश जिला सतना से नीलम दिवेदी जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि घर और ऑफिस में सफाई के बाद जो कचरा निकलता है ,उसे नाली या सड़क पर न फेंके। गन्दी नाली मच्छरों के पनपने की सबसे अच्छी जगह होती है।मच्छरों से मलेरिया,चिकनगुनिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी होती है,इसलिए मच्छर न काटे इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए। कचरा इकठ्ठा कर के एक अच्छे नागरिक के नाते इसे नगर निगम के कूड़ेदान में डालना चाहिए और दुसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।