मच्छरों के खिलाफ है ये जंग, कैसे कुछ कोशिशों से कर सकते हैं मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का अंत-आज के एपिसोड के जरिये पता चली ये बात, के बुखार हो सकता है कितना खतरनाक जब देखा हमने साथ, की कैसे कई दिनों के बुखार ने बिगाड़ दिए थे गर्भवती मीरा के हालात तो साथियों कराईये ब्लड टेस्ट, बुखार होने के २४ घंटों में, जाकर डॉक्टर के पास मत करिए वो नादानी जो कर रही थी मीरा की सास याद रखिये जो बताया था सयानी नानी ने और करिए मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया का पूरा इलाज साथ ही ये भी ना भूलें की गर्भवती महिला और पांच साल से छोटे बच्चे का रखना होता है ध्यान ख़ास याद रहे साथियों हमारी समझदारी, मच्छरों पर पड़ेगी भारी .