मध्य-प्रदेश राज्य के सतना जिले से नीलम द्विवेदी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जंक फूड खाने की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं।पास्ता,बिस्कुट ,कुरकुरे आदि जैसे खाने की सामग्री बच्चों के लिए हानिकारक है,इन सब में प्लास्टिक मिली हुई होती है।बच्चों को ये बिलकुल नही खिलानी चाहिए।इस प्रकार के खाद्य-पदार्थ बीमारियों के मुख्य कारण हैं।बच्चों को सर्दी -जुकाम ,बुखार और पेट-दर्द जैसी समस्या इन्ही सब चीजों को खाने से होती है।दुकान वाली चीजों को यथा-संभव बच्चों को नहीं खिलानी चाहिए,बल्कि दलिया,साबूदाने की खिचड़ी,दूध ,मौसमी फल इत्यादि बच्चों को खिलाना चाहिए ताकि बच्चों की सेहत अच्छी रहे तथा पानी हमेशा उबाल कर ही पिलायें।स्कुल जाते बच्चों को घर से उबला हुआ पानी देना चाहिए,ताकि बच्चे बाहर का दूषित पानी पी कर बीमार न पड़े।