गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज अभियान में मध्य प्रदेश से अशोक शर्मा जी विजय मिश्रा जी के साथ मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया से बचाव के बारे बात-चीत कर रहे है। बात-चीत के दौरान विजय जी ने मलेरिया,डेंगू चिकनगुनिया बीमारियों से बचने के बारे बताया। विजय जी ने बताया कि मच्छर के द्वारा यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचता है। और यदि गाँव में मच्छर होंगे तो यह रोग कई लोगो को हो सकता है। इस रोग से बचाव के लिए नियमित मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।मलेरिया होने पर दवाई का कोर्स पूरा करना चाहिए है एक दिन के लिए भी दवाई खाना नहीं छोड़ना चाहिए।क्योंकि एक दिन भी दवाई नहीं खाने से यह बीमारी और ज्यादा घातक हो सकती है। इसलिए जितने दिन की दवाई है उतना दिन बिना छोड़े पूरी दवाई खानी चाहिए। किसी व्यक्ति में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई देने पर उस व्यक्ति को सबसे पहले खून की जाँच करवानी चाहिए।अगर गाँव में आशा बहन है तो उससे जाँच करवानी चाहिए क्योंकि उनके पास जाँच के लिए निःशुल्क किट की सुविधा उपलब्ध रहती है।अगर आशा बहन के पास किट ना हो तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जाँच करानी चाहिए। जाँच के बाद अगर बीमारी की पुष्टि होती है तो तुरंत उसका इलाज करवाना चाहिए। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।दुसरो को भी मलेरिया से बचाने के लिए अपने आप को सुरक्षित रखें और पूरा इलाज करवाएं।