गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज अभियान में मध्य प्रदेश से अशोक शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से डॉक्टर मनमोहन हरदा जी के साथ मलेरिया से बचाव के बारे बात-चीत कर रहे है।बातचीत के दौरान मनमोहन जी ने बताया कि सभी को व्यक्तिगत तौर पर रात में मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। शाम या फिर दिन में भी क्वायल, फ़ास्ट कार्ड का स्तेमाल कर सकते है।यदि इसे ना खरीद पाए तो नीम या नीम के कण्डे को जलाकर इसके धुंवें से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है।इसके बाहर जाते समय मोटा कपड़ा पहने या फिर पुरे बाँह वाला कपड़ा पहनें इससे भी मच्छरों से बचा जा सकता है।