मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से गणेश अम्बाडरे मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ग्राम पंचायत देवी,जनता पंचायत सौसर,जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में ओडीएफ शौच मुक्त ग्राम बनाने में लगभग एक माह लगा।इस कार्य में काफी दिक्क़ते आयी उसके बाद भी लोगो को ग्राम के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी का विशेष सहयोग मिला साथ ही छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के जोरदार प्रयास द्वारा लोगो को प्रेरित कर शौचालय निर्माण करवाया गया।इस खबर को मोबाइल वाणी द्वारा प्रसारित किया गया साथ ही मोबाइल वाणी द्वारा खबर का प्रसारण कर जन-जन तक स्वच्छता का सन्देश भी दिया गया।मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा परतिदिन शौचालय के लिए जनता के बीच प्रचार प्रसार किया गया।तत्पश्चात मोबाइल वाणी के इस अथक प्रयास ने रंग लाया और सम्पूर्ण देवी ग्राम व पंचायत अब खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं।इस कार्य में मोबाइल वाणी के सहयोग के लिए गणेश अम्बाडरे मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।