बारिश का मौसम काफी सुहाना होता है।और हो भी क्यों नहीं ,दोस्तों यही वो मौसम होता है जब लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन जिस तरह हर सिक्के की दो पहलु होते उसी तरह इस मौसम का भी कुछ नकारात्मक परिणाम भी होता है।बारिश के मौसम से जहां एक ओर चारों तरफ हरियाली आती है वहीं दूसरी तरफ इसमें कई सारी संक्रामक बीमारियाँ फैलने के साथ ही सांप,बिच्छू आदि काटने का खतरा भी बढ़ जाता है।और यह खतरा बिजली के अभाव में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है।आए दिन जब बारिश होती है तो बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है जो लोगो के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है।इस बढ़ती परेशानी को रोकने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?क्या विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति पर कोई ठोस कदम उठाने की जरुरत है?वही लोगों द्वारा निजी तौर पर इस परिस्थिति से बचाव के लिए किस तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाया जाना चाहिए ? क्या आपके क्षेत्र में सांप,बिच्छू के काटने से ईलाज में हुई विलंबता से मौतों की संख्या बढ़ गई है? इस तरह सांप,बिच्छू के काटने से हो रही लोगों की मौतों को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है?