शिवम् त्रिपाठी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। इससे हर साल न जाने कितने लोगो की मौत हो जाती है। इसके लिए कहीं न कहीं हम खुद भी जिम्मेदार है। इसलिए अपने घर के आस पास या घर पर या पुराना कूलर या ड्रम में पानी भरा हुआ है और लम्बे समय से हो तो उसे खाली कीजिये क्योकि उसी के वजह से मलेरिया,डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर पनपते हैं और लोगो को बीमार करते हैं। इसलिए पानी कहीं भी न रुकने दें।