मध्य प्रदेश (प्रदेश ) राज्य के सतना जिले से श्रद्धा द्विवेदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आकाशीय बिजली से बचाव की जानकारी दी है । आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर मनुष्यों एवं जानवरों के मरने की ख़बरें आती रहतीं हैं।इन्होनें कहा कि आकाशीय बिजली जहाँ पर गिरने वाली होती है , वह उस जमीन की सबसे ऊँची जगह पर गिरती है।इसलिए यदि खेत या मैदान में बिजली गिरती है तो सबसे पहले वहाँ मौजूद मनुष्य या जानवर पर गिरती है क्योंकि ये उस समय जमीन की सतह से ऊँचाई पर होते हैं।जमीन से ऊँचाई पर उस समय जो भी होगा, जैसे की पेड़,मकान ,भवन,मनुष्य या जानवर बिजली उस पर ही गिरेगी।इसलिए बरसात में जब भी बिजली चमके तो उस समय खुले स्थान,मैदान,खेत या छत पर नहीं रहना चाहिए।