मध्य परदेश के सतना से भक्ति दिवेदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बेल के सेवन से जुड़ी फायदों के बारे में बताया। गर्मियों में बेल के शरबत का सेवन करने से लू लगने की सम्भावना कम रहती है और हफ्ते भर शरीर की गर्मी दूर रहती है। 100 ग्राम पानी में बेल के गुदा को उबाल कर ठंढा करे और बाद में उसे पिने पर मुँह के छालों में आराम मिलेगा। सिर में दर्द होने की स्थिति में बेल के पत्ते के रस की पट्टी सिर पर भिंगो कर रखने पर आराम मिलता है। पके बेल में चिपचिपापन होता है , जिसके कारण डायरिया में बहुत ही राहत मिलता है