मध्य परदेश राज्य के सतना जिला से निधि द्विवदी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहतीं हैं कि हर इंसान को दूसरों की मदद करनी चाहिए।आपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन वो इंसान ही सच्चा है,जो दूसरों की मदद करता है।इन्होने कहा कि मनुष्य को अपने मन में अधिक से अधिक प्रकाश खोजना चाहिए अपने इस जीवन को यथार्थ रूप देने के लिए मनुष्य को दूसरों के लिए जीना सीखना चाहिए।ये कहतीं है की जब मनुष्य की मृत्यु हो जाती है तब संसार में सिर्फ उसका व्यवहार ही रह जाता है और उसके कार्य ही रह जाते हैं जो दूसरों को प्रेरणा देते है।इसलिए सभी मनुष्यों को अच्छे कार्य करना चाहिए और अपने व्यक्तित्व को दूसरों के लिए प्रेरणादायक बनाना चाहिए।