मध्य प्रदेश टीकमगढ़ से चन्दन सिंह कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अभी भी भारतीय समाज में बेटा और बेटी में भेदभाव देखने को मिलता है।बेटी है तो कल है,लड़कियों को पढाये लिखाये ,उन्हें बचाये ,भ्रूण हत्या ना होने दे।लड़कियों को संसार में आने दे क्यूंकि जब लड़की ही नहीं रहेगी तो लड़को के लिए बहुए कहा से लाएंगे।इस समय शादियों का सीजन है।अत ::लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में ना करे,सही उम्र में लड़के और लड़की की शादी करनी चाहिए।कम उम्र में शादी करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।