मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से भक्ति द्विवेदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जल संरक्षण के सम्बन्ध में रहीम जी का दोहा और एक गीत प्रस्तुत किया और साथ ही जल संरक्षण के संबंध में कुछ जानकारियां दी।इन्होने बताया की जल का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है।विश्व की रचना जल,वायु,पृथ्वी,अग्नि,आकाश इन पाँच तत्वों से हुई है ,इनमे जल का विशेष महत्व है।जीव-जंतुओं,पशु-पक्षियों,पेड़-पौधों सभी के लिए जल अनिवार्य है।जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है