मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा से दिनकर नाथूकर जी ने"गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज " की सराहना करते हुए मोबाइल वाणी परिवार और गोदरेज परिवार को हार्दिक बधाई दी है।इन्होने कहा कि आज विश्व मलेरिया दिवस पर दृढ संकल्प लेने की आवश्यकता है,इन्होने जानकरी दी की मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर और घर के आस पास सफाई रखें कहीं पानी जमा न होने दें , कुआँ- तालाब तथा भरे जलाशयों में मच्छरों के लार्वा को खाने वाली लम्बोसिया मछली डालें और इसके लिए जिला कार्यालय से सम्पर्क करें ।अपने घरों में और आस- पास कीटनाशक का छिड़काव करें ,रात में सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें साथ ही साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम और मशीन का प्रयोग करें । बुखार, सर दर्द एवं उलटी आना ऐसे इस लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्द से जल्द नजदीकी स्वस्थ केंद्र में जा कर या किसी नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें और अपना अच्छी तरह से इलाज कराएं।दवा बीच में न छोड़े और बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं।