मध्य प्रदेश जिला भिंड से नारायण शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मलेरिया से बचने के उपाय कई है जिसका इस्तेमाल करने से मच्छर नहीं होगा।मलेरिया से बचने के लिए चारों और सफाई रखना चाहिए।हर रविवार को कूलर की सफाई करनी चाहिए।उसका पानी बदल देना चाहिए।मोहल्ले के इर्द-गिर्द गंदी नालियां रहती है. उनकी सफाई करवानी चाहिए। हमें स्वयं ही घर ,मोहल्ले और बस्ती के लोगो को बताना चाहिए की घर के साथ साथ ,मकान की ओर या मकान के इर्द-गिर्द कचरा ना डाले।क्यूंकि कचरा डालने से मच्छरों का जन्म होता है। मच्छर पनपने से मलेरिया फैलने की बीमारी होती है।