छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले से अनिल कुमार जी ने मलेरिया से बचाव के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, की मच्छरों से बचाव के लिए रात में मच्छरदानी लगा के सोएं और नीम के पत्तों को जलाये जिसे की मच्छर ना आएं और अपने घर को साफ़ रखें और आस-पास कहीं पानी जमा न होंने दें।