मध्य परदेश के मुरैना जिले से संवादाता कालीचरण जी ने मोबाइल वाणी के प्रसारित होने बाले कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है की सभी कर्यक्रम बहुत ही सराहनीये है।इन्होने जानकारी दी की गर्मी बहुत बढ़ गयी है और गर्मी में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।समय पर भोजन करें फल खायें ,संतरा,अनार इत्यादि का जूस पिते रहें पर्याप्त मात्रा में पानी पियें।धुप में ज्यादा न निकलें।