भोपाल से हमारे एक श्रोता किशन कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मलेरिया मच्छर से बचने के लिए घर के चारों ओर साफ़-सुथरा रखें , एक सप्ताह के अंदर कूलर की जालियाँ निकालकर साफ़कर धूप में सुखाये साथ ही पानी की टंकी को भी साफ़ करे।टायर-ट्यूब,खाली डिब्बे अगर घर के आस-पास हो तो उसे दूर कर दे या फिर नष्ट कर दे।