सतना चोरमारी मध्यप्रदेश से श्रद्धा द्विवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सबसे पहले हमें अपने घर की सफाई करनी चाहिए। हमें अपने घर के पड़ोसी ,घर के नालों ,नदियों आदि को स्वच्छ रखना चाहिए। हमे खुद भी स्वच्छ रहना चाहिए , स्वछता होनी चाहिए। स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए ,स्वच्छ खाना खाना चाहिए ,और हमेशा नीम की पत्ती को जलाना चाहिए ताकि इससे गायों को भी मलेरिया ना हो सके