छत्तीसगढ़ से सलीम जी मोबाईल मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जब इनको मलेरिया हुआ था तो बहुत ही ठण्ड लग रही थी। खाना भी खाने का मन नहीं कर रहा था दिनभर सोये रहने का मन करता था । अपने आप को ढक कर नहीं सोने से ठण्ड लगता है और ढक कर सोने से गर्मी लगती है। मलेरिया होने पर बहुत परेशानी होती है।