श्रद्धा द्विवेदी जी ग्राम चोरमारी जिला सतना मध्यप्रदेश से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि मलेरिया रोग मादा एनाफ्लीज़ नामक मच्छर के काटने से होता है। इसका लक्षण सर दर्द के साथ बुखार आना ,सर्दी एवम बदन दर्द ,जी मचलाना एवम उलटी होना है। इसके रोकथाम मछरों से बचाव करना चाहिए ,मच्छरदानी ,मॉसक्विटो कोइल एवम क्रीम का उपयोग करना चाहिए। मछरों का जन्म ठहरे हुए पानी में होता है इसलिए घरों के आस पास ठहरा पानी नहीं होना चाहिए। तालाबो में मिटटी का तेल छिड़कना चाहिए। इसके उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह से क्लोरोफिल ,फिनाइल जैसी दवा लेनी चाहिए।