जिला सतना से गुड्डू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने घरो की साफ-सफाई नही कर पाते है।लेकिन हमें आस-पास की साफ-सफाई करना चहिये,नालियो को ढक कर रखना चाहिए,क्योंकि जहाँ पानी जमा हुआ रहता है वहां अधिक से अधिक मच्छर या अन्य कीटाणु पनपता है।इसी कारण मलेरिया एवं अन्य बीमारी फैलती है।इसलिए अपने घरो को साफ-सफाई रखे साथ ही खुद को भी साफ रखे,ताकि हमारे शरीर को हानि न पहुँच सके ।