मध्यप्रदेश, टीकमगढ़ से अशोक कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया वाले मच्छर अधिकतर कीचड़ और गंदे नालियो में पैदा होते है। इसके लिए ख़ास तौर पर कीचड़ और जमे हुए पानी में फिनायल एवं मिटटी का तेल डालना चाहिए,इसके अलावा नालियो को ढककर रखना चाहिए। ये खास कर मादा एनोफिलिस मच्छर होते है। ये मच्छर आदमी को काटता है और मलेरिया,चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि जैसे बीमारी फैलाती है। इन बुखारों से बचने के लिए हमें स्वास्थ्य रहने का उपाय अपनाना चहिये। इसमें सरकार के साथ-साथ आम नागरिको को भी इस पर ध्यान देना चहिये।