नमस्कार आदाब श्रोताओ,प्रस्तुत है आज की जनता की रिपोर्ट...जहाँ मोबाइल वाणी के कुछ श्रोता बता रहे है बीपीएल कार्ड में अनियमतताओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही पहल के बारे में" श्रोताओं प्रशासन द्वारा ​कहा गया है की जिनके पास गलत तरीके से बना हुआ बीपीएल कार्ड है ​​या ​ वह ब्यक्ति जो बीपीएल कार्ड के दायरे में नही आते है ​वे स्वयं ​अपने बीपीएल कार्ड ​जमा ​कर दे ,​ अन्यथा जांच में पाए जाने पर उन पर क़ानूनी कारवाई हो सकती है​ . परंतु ​​ क्या यह निर्देश सिर्फ दिखावे के लिए जारी किये गये है या इनमे कोई सच्चाई भी है ? ..श्रोताओ आपके अनुसार प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल से आम नागरिकों को किस तरह की ​दिक्कते आ सकती है​? ​ साथ ही ​भ्रस्टाचार​ ख़तम करने में यह कदम कितनी सफल साबित होगी ?​ ​प्रशासन ​के इस पहेल को सफल बनाने में आम लोगो की किस तरह की भागीदारी देखने को मिल रही है ?इस मुद्दे पर अपनी राय व अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में हमें जरूर बताये नंबर 3 दबाकर।